तीज पर चमक उठेगा चेहरा, घर पर करें ऐसे फेशियल


By Priyam Kumari23, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

तीज से पहले चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

कुछ ही दिनों में हरियाली तीज आने वाली है। ऐसे में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए पार्लर जाती हैं। अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है, तो घर पर इन स्टेप्स से फेशियल करें और पाएं पार्लर जैसा निखार, वो भी बिना खर्च के।

क्लींजिंग से करें शुरुआत

सबसे पहले चेहरा किसी माइल्ड फेसवॉश या कच्चे दूध से साफ करें, ताकि डर्ट और ऑयल हट जाए।

स्क्रबिंग से हटाएं डेड स्किन

चावल के आटे या कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। ये त्वचा को सॉफ्ट बनाएगा।

स्टीम लें

गर्म पानी की भाप से चेहरे के पोर्स खुलते हैं। तीज से पहले ये स्टेप चेहरे में निखार लाने में मदद करेगा।

मसाज करें

एलोवेरा जेल, गुलाब जल या बादाम तेल से चेहरे पर ऊपर की दिशा में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।

फेस पैक लगाएं

बेसन + हल्दी + दही का फेस पैक लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। ये स्किन को इंस्टेंट फ्रेश लुक देगा।

टोनिंग से करें पोर्स टाइट

गुलाब जल या खीरे के रस से टोनिंग करें, जिससे स्किन को ठंडक मिले और पोर्स बंद हो जाएं।

मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन न भूलें

फेशियल के बाद स्किन को हाइड्रेट और प्रोटेक्ट करने के लिए हल्का मॉइश्चराइजर और SPF जरूर लगाएं।

तीज पर इन टिप्स की मदद से चेहरा चमक उठेगा। ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram