कुछ ही दिनों में हरियाली तीज आने वाली है। ऐसे में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए पार्लर जाती हैं। अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है, तो घर पर इन स्टेप्स से फेशियल करें और पाएं पार्लर जैसा निखार, वो भी बिना खर्च के।
सबसे पहले चेहरा किसी माइल्ड फेसवॉश या कच्चे दूध से साफ करें, ताकि डर्ट और ऑयल हट जाए।
चावल के आटे या कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। ये त्वचा को सॉफ्ट बनाएगा।
गर्म पानी की भाप से चेहरे के पोर्स खुलते हैं। तीज से पहले ये स्टेप चेहरे में निखार लाने में मदद करेगा।
एलोवेरा जेल, गुलाब जल या बादाम तेल से चेहरे पर ऊपर की दिशा में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।
बेसन + हल्दी + दही का फेस पैक लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। ये स्किन को इंस्टेंट फ्रेश लुक देगा।
गुलाब जल या खीरे के रस से टोनिंग करें, जिससे स्किन को ठंडक मिले और पोर्स बंद हो जाएं।
फेशियल के बाद स्किन को हाइड्रेट और प्रोटेक्ट करने के लिए हल्का मॉइश्चराइजर और SPF जरूर लगाएं।
तीज पर इन टिप्स की मदद से चेहरा चमक उठेगा। ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram