उर्फी जावेद ने हाल ही में लिप फिलर्स डिजॉल्व करवाया है। इसके बाद उनके चेहरे का बुरा हाल हो चुका है। इतना ही नहीं, इससे काफी तकलीफ होती है।
लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जो होठों को मोटा और अट्रैक्टिव बनाने के लिए की जाती है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं लिप फिलर्स के नुकसान के बारे में।
फिलर लगवाने के बाद होंठों में सूजन, जलन और हल्की लालिमा होना आम है, जो कुछ दिनों तक रह सकती है।
कुछ लोगों को फिलर में मौजूद हयालूरोनिक एसिड या अन्य केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है, जिससे खुजली, दाने या सूजन हो सकती है।
कुछ लोगों को इंजेक्शन के कारण होंठों में दर्द या भारीपन का अनुभव हो सकता है, विशेषकर पहले 24-48 घंटों के दौरान।
अगर प्रक्रिया सैनिटाइज्ड तरीके से न की जाए तो होठों पर इंफेक्शन, पस या घाव भी हो सकते हैं।
लिप फिलर्स का असर केवल 6 से 12 महीने तक रहता है, जिसके बाद आपको बार-बार टच-अप की आवश्यकता हो सकती है।
गलत तकनीक या एक्सपीरियंस प्रोफेशनल द्वारा किए गए लिप फिलर से होठों की शेप बिगड़ सकती है या असमान दिख सकते हैं।
लिप फिलर्स कराने के ये भारी नुकसान हो सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva