वैक्सिंग के बाद दाने से राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय


By Priyam Kumari14, Jul 2025 03:00 PMjagran.com

वैक्सिंग कराने के तरीके

पैर, हाथ और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लड़कियां अक्सर पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाती हैं।

वैक्सिंग करवाने के नुकसान

सर्दियों में वैक्सिंग ठीक लगती है, लेकिन गर्मी या बरसात के दिनों में वैक्सिंग के कारण कई स्किन प्रॉब्लम हो सकते हैं।

दाने से बचने के लिए उपाय

कुछ महिलाओं को वैक्सिंग के बाद त्वचा दाने, जलन और रेडनेस जैसी समस्या होती हैं। ऐसे में राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद लें।

आइस क्यूब

कपड़े में लपेटकर बर्फ का टुकड़ा दानों वाली जगह पर 2-3 मिनट रखें। यह रेडनेस और जलन दोनों को कम करता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में सूजन और जलन कम करने वाले गुण होते हैं। वैक्सिंग के बाद हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं, तुरंत राहत मिलेगी।

खीरे का रस

खीरे को कद्दूकस करके रस निकालें और दानों के आसपास वाले हिस्से पर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और खुजली भी घटाता है।

नारियल तेल

थोड़ा सा वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाएं। ये स्किन को नमी देता है और जलन से राहत पहुंचाता है।

हल्दी और दही का लेप

एक चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस मिश्रण को 10 मिनट तक त्वचा पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें।

इन आसान घरेलू उपायों से वैक्सिंग के बाद की स्किन प्रॉब्लम्स को कहें अलविदा। ऐसी ही तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva