खीरे से बनाएं ये 5 फेस पैक, मिलेगी ग्लोइंग-सॉफ्ट स्किन


By Priyam Kumari21, Apr 2025 03:05 PMjagran.com

स्किन केयर टिप्स

गर्मी के सीजन में खीरा खूब मिलता है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सेहत से साथ ही खीरा त्वचा को भी कई फायदे देता है।

चेहरे को कैसे चमकाएं?

गर्मियों में धूप की वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोग चेहरे पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।

चेहरे के लिए खीरे का फेस पैक

ऐसे में घर पर ही आप स्किन केयर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि चेहरे पर किस-किस तरह से खीरे के फेस पैक को लगाया जा सकता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएं और त्वचा में निखार नजर आए।

खीरा और बेसन

खीरे के साथ बेसन का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में बेसन और खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगाने के बाद पानी से साफ कर लें।

खीरा और एलोवेरा

चेहरे पर खीरा और एलोवेरा को एक साथ लगाया जा सकता है। यह त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एक कटोरी में पिसा हुए खीरे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को 15-20 मिनट लगाने के बाद अच्छे से धो लें। ऐसा करने से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगेगा।

खीरा और नींबू

चेहरे पर खीरा और एलोवेरा को एक साथ लगाया जा सकता है। यह त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एक कटोरी में पिसा हुए खीरे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को 15-20 मिनट लगाने के बाद अच्छे से धो लें। ऐसा करने से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगेगा।

खीर और दही

ब्लेंज किए हुए खीरा और दही का मिश्रण आपके चेहरे को टैन से छुटकारा दिलाता है। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है।

खीरा और मुल्तानी मिट्टी

गर्मियों में स्किन को चमकदार बनाने के लिए खीरा और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए खीरे का रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से साफ कर लें।

इन फेस पैक की इस्तेमाल से आप भी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva