किडनी हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है। यह शरीर के कई सारे काम करता है, जो हमें हेल्दी बनाने में मदद करता है।
हालांकि, आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतें अक्सर किडनी को धीरे-धीरे बीमार बनाने लगती हैं, जिसके बारे में जल्दी पता भी नहीं चलता। आइए आपको बताते हैं किडनी खराब होने ने शुरुआती संकेत कौन-कौन से होते हैं।
जब किडनी खराब होने लगती है, तो वह शरीर में कुछ ऐसे केमिकल छोड़ती है, जो हाई ब्लड प्रेशर को ट्रिगर करते हैं, जिससे लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है।
अगर आपकी किडनी डैमेज होने लगती है, तो खून में टॉक्सिन्स का लेवल बढ़ सकता है, जिसके कारण कई दिनों तक बिना वजह उल्टी भी हो सकती है।
खराब किडनी शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा पानी को बाहर नहीं निकाल पाता है, तो यह शरीर में जाम हो जाता है, जिससे चेहरे के आसपास और पैरों में सूजन हो जाती है।
किडनी डैमेज होने का मुख्य संकेत गहरे, भूरे रंग का यूरिन भी हो सकता है। साथ ही, यूरिन में खून आना भी इसका संकेत देता है।
दरअसल, बार-बार पेशाब आना शुगर का संकेत माना जाता है, लेकिन अगर यह बार-बार होने लगे तो यह किडनी की खराब होने का शुरुआती संकेत भी हो सकता है।
हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva