गूलर औषधीय गुणों की खान है, इसके कच्चे और पके फल हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।
गूलर में एंटी-डायबिटिक,एंटी-आक्सीडेंट और एंटी-अस्थमैटिक गुण भी पाए जाते हैं, आइए जानते हैं इसके सेवन से कौन से रोग दूर होते हैं।
गूलर में एंटी-डायबिटिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-अस्थमैटिक गुण भी पाए जाते हैं, इसके सेवन से डायबिटीज और अस्थमा की समस्या से भी राहत मिलती है।
गूलर में विटामिन बी2 होता है, यह रेड ब्लड सेल्स बनाने में मददगार होता है। यह शरीर में एंटीबॉडी बनाने की प्रक्रिया को तेज करता है।
गूलर में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है, इसके सेवन से आयरन की कमी की समस्या से बचा जा सकता है।
गूलर नींद न आने की इस समस्या से भी बचाता है।
गूलर के पत्तों को शहद में पीसकर खाने से पित्त संबंधी रोगों में आराम मिलता है।