दूध सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता हैं। इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और फैटी एसिड बालों को मजबूत और शाइनी बनाते है।
अगर आप अपने बालों को मजबूत, शाइनी और डैमेज होने से बचाना चाहती हैं, तो नारियल के दूध को आप इन 6 तरीको से इस्तेमाल करें।
सबसे पहले नारियल के दूध को हल्का गर्म करके स्कैल्प में लगाएं और धीरे धीरे मसाज करें। मसाज करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बालों को अच्छा पोषण मिलता है। फिर 15 से 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आप इस उपाय को जरूर करें। सबसे पहले मेथी के दानों को रात भर भिगोकर अगले दिन पीस लीजिए। उसके बाद पेस्ट में नारियल दूध को मिलाएं। फिर 40-30 मिनट तक अच्छे से बालों की मसाज करें। मसाज के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
शहद बालों को दीप नरिशमेंट और नारियल का दूध बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इस कंडीशनर को बनाने के लिए नारियल दूध में 1 चम्मच शहद को मिलाएं। फिर 20-30 मिनट बाद शैंपू से वॉश कर लीजिएं।
नेचुरल हेयर पैक के लिए नारियल के दूध में एलोवेरा को मिलाएं। फिर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। एलोवेरा बालों को डैंड्रफ फ्री रखता है, वहीं नारियल दूध बालों की ग्रोथ को अच्छी करता है।
2 चम्मच नींबू के तेल को नारियल दूध में मिलाएं और उससे अपने स्कैल्प की मालिश करें। इस पैक को लगाने से डैंड्रफ तेजी से खत्म होता है और बालों में शाइन आती है।
दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है,जो बालों को मजबूत करने में मदद करते है। इसे पैक को बनाने के लिए नारियल दूध में 2 बड़े चम्मच दही और कपूर डालें। इस तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। फिर इस पैक को 20-30 तक अपने बालों में लगाकर शैंपू से धो लें। यह एक नेचुरल ओर फायदेमंद कंडीशनर है।
बालों की लंबी ग्रोथ और हेल्दी बनाने के लिए आप इन उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik