एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए हर किसी को काफी मेहनत करनी पड़ती है। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने खूब मेहनत करते हुए इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।
हालांकि, इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत करके अपनी कड़ी मेहनत से आज बड़े पर्दे तक पहुंचे हैं। आइए आज हम आपको बताएंगे उन सितारों के बारे में।
मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा। वहीं, आज वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'हम पांच' से की थी। इसके बाद वह साल 2005 में 'परिनीता' से बॉलीवुड में कदम रखा।
बी-टाउन की एक्ट्रेस यामी गौतम ने सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की थी। वह 'चांद के पार चलो' और 'ये प्यार न होगा कम' में नजर आई थी। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'विक्की डोनर' से इंडस्ट्री में पहचान बनाई।
विक्रांत मेस्सी ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'बालिका बधु' से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दर्शकों के दिल पर अपनी खास जगह बनाई।
इस लिस्ट में प्राची देसाई का भी नाम शामिल है। उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो 'कसम से' की थी। बॉलीवुड में उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से इंडस्ट्री में कदम रखा।
मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram