घी खाने के 5 फायदे


By Mahak Singh16, Dec 2022 06:51 PMjagran.com

घी

घर पर बना शुद्ध 'घी' न सिर्फ आपकी सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है।

घी खाने के फायदे

आइए जानते हैं देसी घी खाने के फायदों के बारे में।

थकान

थकान होने पर पैरों की घी से मालिश करने से बहुत फायदा होता है।

फटी एड़ियां

अगर एड़ियां फट रही हैं, तो देसी घी और नमक से मसाज करने से यह समस्या दूर हो जाती है।

सर्दी-जुकाम से राहत

जिन लोगों को बहुत ज्यादा ठंड लगती है, उन्हें गुनगुने घी से पैरों की मालिश करनी चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है।

कमर दर्द

घी से पैरों की मालिश करने से भी कमर दर्द में आराम मिलता है।

तलवों में जलन

देसी घी से पैरों की मालिश करने से तलवों की जलन कम होती है।