सर्दियों में हमें अपनी त्वचा और हेल्थ का खास ख्याल रखना चाहिए। सर्द हवाएं हमारी त्वचा और बालों को रूखी और बेजान बना देती है।
हालांकि, हम मार्केट में मिलने वाले कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा राहत नहीं मिल पाती है।
ऐसे में इस मौसम में एलोवेरा कई तरह से मददगार साबित होता है। इसकी मदद से आप कई तरह की समस्या से निजात पा सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह से करें।
अगर आपके भी बाल कमजोर हैं, तो एलोवेरा जेल में आंवला का पाउडर और चावल का पानी मिक्स करके हेयर मास्क बना सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों को नेचुरल ग्लो मिलेगा और डैंड्रफ भी दूर होता है।
एलोवेरा पाचन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आप एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर थोड़े पानी में ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसका हफ्ते में 2-3 बार सेवन करें, जिससे पेट की गड़बड़ी में सुधार आएगा और सेहत के लिए फायदा मिलेगा।
अगर आपके भी सर्दियों में होंठ फटने लगते हैं, तो एलोवेरा जेल में नारियल तेल या पेट्रोलियम जेली को मिला लें। इस पेस्ट को रात भर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें, फिर रोजाना होममेड लिप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से स्किन प्रॉब्लम दूर होती है। आप इसका फेस पैक बनाकर हफ्ते में 2-3 बार उपयोग कर सकते हैं।
ब्यूटी और हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva