Ganesh Chaturthi से इन 4 राशियों को करियर में मिलेगी सफलता


By Ashish Mishra04, Sep 2024 11:40 AMjagran.com

गणेश चतुर्थी

सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी से किन राशियों को सफलता मिलेगी?

गणेश चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व उदया तिथि यानी 07 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दौरान घर में गणेश जी प्रतिमा स्थापित की जाती है।

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा।

इन राशियों को मिलेगी सफलता

इस बार गणेश चतुर्थी कई राशियों के लिए लाभकारी हो सकती है। इस दिन से कई राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी।

वृषभ राशि के जातक

गणेश चतुर्थी से वृषभ राशि के जातकों को फायदा होगा। इन जातकों के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और लक्ष्यों को प्राप्त करने में आसानी होगी।

कन्या राशि के जातक

गणेश चतुर्थी के बाद इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। वहीं, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी और समाज में मान-सम्मान मिलेगी।

तुला राशि के जातक

इस राशि के जातकों का गणेश चतुर्थी से भाग्योदय होगा। इसके साथ ही, कार्यों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है और नौकरी में सफलता के योग बन सकते हैं।

वृश्चिक राशि के जातक

गणेश चतुर्थी के बाद से इस राशि के जातकों की समाज में अलग पहचान होगी। वहीं, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है।

पढ़ते रहें

राशियों को होने वाले फायदों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ