रात में बार-बार नींद खुलने के क्या कारण हैं?


By Amrendra Kumar Yadav11, Aug 2024 03:06 PMjagran.com

सुकून की नींद है बहुत जरूरी

आजकल की भागदौ़ड़ और स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल में सुकून की नींद बहुत जरूरी है। पर्याप्त नींद न लेने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।

बार-बार टूटती है नींद

कुछ लोगों को शिकायत होती है कि रात में उनकी नींद बार-बार टूटती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिन पर लोग ध्यान नहीं देते हैं।

हो सकते हैं ये कारण

ऐसे में नींद टूटने के कारणों के बारे में जानेंगे। इन कारणों को पहचानकर नींद में आने वाली रुकावटों को दूर कर सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे।

मोबाइल फोन का इस्तेमाल

अक्सर लोग रात में देर तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज से नींद में खलल पड़ता है और बार-बार नींद टूटती है।

थॉयराइड की समस्या

थॉयराइड की समस्या में नींद बार-बार टूटती है। इस समस्या में शरीर के हार्मोन इंबैलेंस हो जाते हैं, इस वजह से बार-बार नींद टूटती है।

इन्सोम्निया की समस्या

कुछ लोगों को इन्सोम्निया की शिकायत होती है। इसकी वजह से भी नींद बार-बार टूटती है और दिनभर थकावट महसूस होती है।

मेडिसिन्स का दुष्प्रभाव

कई बार लोग किसी तरह की दवाई का सेवन करते हैं, यह भी नींद टूटने का कारण बनता है। बार-बार नींद खुलने की वजह से वर्क प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ता है।

तनाव है बड़ी समस्या

बहुत से लोग दिनभर की थकान और तनाव की वजह से रात में सही से नींद नहीं ले पाते हैं। ऐसे में सोने से पहले खुद को रिलैक्स करें। इसके लिए थोड़ी देर मेडिटेशन कर सकते हैं।

किताबों का लें सहारा

रात में अच्छी और गहरी नींद के लिए किताबों का सहारा ले सकते हैं। किताबें पढ़ने से रात में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे और पढ़ते-पढ़ते अच्छी नींद आ जाएगी।

रात में बार-बार नींद खुलने के ये प्रमुख कारण हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com