ग्रह के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को लाभ होता है। आइए जानते हैं कि सूर्य देव के मेष राशि गोचर करने से किन राशि के जातकों को फायदा होगा?
पंचांग के अनुसार, 13 अप्रैल 2024 को सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान कई जातकों की किस्मत खुल जाएगी।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 13 अप्रैल को रात 09 बजकर 15 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव मेष राशि में 14 मई को शाम 06 बजकर 04 मिनट रहेंगे।
सूर्य देव वृषभ राशि के 12वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को करियर में सफलता मिल सकती है।
धन की कमी का सामना कर रहे वृषभ राशि के जातकों को सूर्य के गोचर से लाभ होगा। इन जातकों की आमदनी में इजाफा होगा।
इस राशि 11वें भाव में सूर्य का गोचर होगा। सूर्य के मेष राशि में गोचर से मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं। सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से सिंह राशि के जातको को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा।
सूर्य के मेष राशि में गोचर करने के बाद वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी और धन लाभ के योग बनेंगे।
ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशियों को होने वाले लाभ के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ