Chaitra Navratri में कन्या पूजन का सही समय और महत्व, जानें


By Ashish Mishra13, Apr 2024 12:09 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि 2024

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने का क्या महत्व होता है?

चैत्र नवरात्रि का सामपन

नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से हुई है और इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा। नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है।

कन्या पूजन करना

चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन करना चाहिए। नवरात्रि के अंतिम दिन यानी अष्टमी या नवमी को कन्या पूजन करने का विधान होता है।

कन्या पूजन कब करें?

पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 16 अप्रैल और नवमी तिथि 17 अप्रैल को है। इस दिन कन्या पूजन कर सकते हैं।

कन्या पूजन का महत्व

चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन धन-संपदा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

कन्या पूजन विधि

चैत्र नवरात्रि में कन्या के पैर को धोकर कलावा और माथे पर लाल चंदन लगाकर बैठाएं। इसके बाद पूड़ी, काले चने और हलवे को खिलाएं।

कन्या को दक्षिणा दें

भोजन कराने के बाद कन्याओं को अपनी क्षमता के अनुसार दक्षिणा के साथ पैर छूकर आशीर्वाद लें। इसके बाद कन्या को अक्षत देकर घर में छिड़कने को बोलें।

दरिद्रता को दूर करना

चैत्र नवरात्रि में कन्याओं की पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है। इसके अलावा धन से जुड़ी समस्या भी दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहारों को बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ