इस दिन विश्वकर्मा भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि विश्वकर्मा पूजा के दिन कौन से काम करने से बिजनेस में मुनाफा होता है?
सूर्य 16 सितंबर को संध्याकाल 07 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सूर्य देव 26 सितंबर को हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
हर वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। वहीं, इस साल सूर्य देव 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में आज यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा मनाई जा रही है।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे करने से विश्वकर्मा भगवान प्रसन्न होते हैं। इससे व्यापार में लाभ होता है और धन की कमी से छुटकारा मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन फल और मिठाई का भोग लगाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करें। ऐसा करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन वाहन, मशीन, दुकान और फैक्ट्री की पूजा करें। इस दौरान हाथ में लाल कलावा जरूर बांधे। इससे कार्य में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते समय नमस्ते विश्वकर्माय, त्वमेव कर्तृता सदा, शिल्पं विधाय सर्वत्र, त्वं विश्वेशो नमो नमः मंत्र का जाप करें।
विश्वकर्मा पूजा के दिन इन कामों को करने से व्यापार में लाभ होता है। इसके साथ ही, धन की कमी से छुटकारा मिलता है और व्यक्ति तरक्की करता है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ