गर्मियों में स्किन को इन 3 स्‍टेप्‍स से बनाएं ग्लोइंग


By Akshara Verma14, Apr 2025 02:42 PMjagran.com

3 स्‍टेप्‍स से बनाएं ग्लोइंग स्किन

सभी लड़कियों को चमकदार और फ्रेश चेहरा रखना काफी पसंद होता हैं। लेकिन गर्मियों में धूल-मिट्टी चेहरे की चमक को कम कर देती हैं। इसे बरकरार रखने के लिए आइए स्टोरी में जानते हैं 3 असरदार और सिंपल स्किन केयर रूटीन स्टैप्स।

क्लींजिंग करें

चेहरे पर धूल, पसीने और ऑयल को साफ करने के लिए सबसे पहले हमें क्लींजिंग करनी चाहिए। यह चेहरे के पोर्स को बंद करती है।

कैसे करें क्लींजिंग

चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए आप सुबह और सोने से पहले फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

घरेलू चीजों से कैसे करें

आप बाजार के फेस वॉश की जगह घर में मौजूद चीजों से भी क्लींजिंग कर सकते हैं। बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक बेस्ट ऑप्शन है।

टोनिंग करें

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए क्लींजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। यह सबसे जरूरी स्टेप होता है। टोनर चेहरे के पोर्स के साथ-साथ डेड स्किन को भी दूर करने में मदद करता है।

कैसे करें टोनिंग

आप स्किन के हिसाब से बाजार में आने वाले टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसे कॉटन में डिप करके या चेहरे पर स्प्रे करके लगाया जाता है।

घरेलू टोनर का करें इस्तेमाल

अपनी स्किन के हिसाब से आप घर पर भी टोनर बना सकते हैं। जी हां, गुलाब जल एक नेचुरल और असरदार टोनर होता है। यह स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट करने में मदद करता है।

मॉइश्चराइजर करें

यह स्किन केयर रूटीन का आखिरी स्टेप होता है, जो चेहरे को हेल्दी बनाता है। गर्मियों में लाइटवेट मॉइस्चराइजर स्किन के लिए बेस्ट होता है।

कैसे करें इस्तेमाल

गर्मियों में स्किन को मॉइश्चराइजर करना बेहद जरूरी होता है। आप नहाने के बाद या मुंह धोने के तुरंत बाद ही चेहरे को मॉइस्चराइजर करें। यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।

घरेलू मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

आप चेहरे को हाइड्रेट, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए घर पर एलोवेरा जेल को मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को फ्रेश के साथ साथ नमी और ठंडक देगा।

आप चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए स्टोरी में बताए गए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik