हिंदू में सावन को बेहद पवित्र माह माना जाता है। इस दौरान भगवान शिव की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि सावन के सोमवार पर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
पंचांग के अनुसार, सावन माह की शुरुआत सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से होगी। वहीं, इस महीने का समापन 19 अगस्त को होगा।
अक्सर लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं। ऐसे लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस गलतियां करने से शिव जी नाराज होते हैं।
अगर आप सावन के सोमवार का व्रत रख रही हैं, तो इस दिन बाल धोने से बचें। बाल धोने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है।
सावन में सोमवार के दिन काले और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस रंग के कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है।
सावन में सोमवार के दिन पूजा करते समय शिवलिंग पर हल्दी, तुलसी का पत्ता और सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
अगर आप भूलकर ये गलतियां कर देते हैं, तो 1 माला ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही, शिव जी से क्षमा मांगे।
सावन में भोलेनाथ की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा, कच्चे दूध से अभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है।
सावन में व्रत रखने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ