Heart को हेल्दी रखने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, शरीर भी रहेगा फिट


By Ashish Mishra23, Feb 2025 09:00 AMjagran.com

हार्ट को हेल्दी रखना

कई लोग हार्ट से जुड़ी बीमारियों का सामना करते रहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से एक्सरसाइज करने से हार्ट हेल्दी रहता है?

शरीर को फिट रखें

अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं, तो रोजाना एक्सरसाइज करें। इससे शरीर की हड्डियां मजबूत रहती हैं और पर्याप्त एनर्जी मिलती है।

हार्ट को हेल्दी रखने वाले एक्सरसाइज

कई एक्सरसाइज ऐसे होते हैं, जिसे करने से हार्ट हेल्दी रहता है। इसके साथ ही, हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा भी कम रहता है।

एरोबिक एक्सरसाइज करें

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए एरोबिक एक्सरसाइज करना सबसे फायदेमंद होता है। इस एक्सरसाइज को करने से आपके हार्ट की मांसपेशियां मजबूत होती है।

स्ट्रेचिंग और फ्लेग्जिबिलिटी एक्सरसाइज करें

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए स्ट्रेचिंग को भी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। यह अन्य एक्सरसाइज के दौरान लगने वाली चोट के खतरे को कम करने में मदद करता है। ऐसे करने से हार्ट हेल्दी रहता है।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, नियमित रूप से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से भी हार्ट को फायदा होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है हार्ट रेट को बनाए रखने में मदद करता है।

धूम्रपान करने से बचें

अगर आप हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो धूम्रपान करना छोड़ दें। इसके अलावा, अल्कोहल पीने से भी बचना चाहिए।

इन चीजों का सेवन करें

हार्ट को हेल्दी बनाने के लिए डाइट में सब्जी, फल, साबुत अनाज, मछली, फलियांऔर मेवे आदि को शामिल करना चाहिए। इसे खाने से हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम रहता है।

पढ़ते रहें

एक्सरसाइज करने के फायदे के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ