पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?


By Farhan Khan23, Feb 2025 10:00 AMjagran.com

पेट में कैंसर की समस्या

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से इन दिनों पेट कैंसर से जुड़े मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसे गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है।

पेट में कैंसर कैसे होता है?

जब पेट की परत में मौजूद कोशिकाएं असामान्य रूप से तेजी से बढ़ने लगती है, तो ऐसे में व्यक्ति पेट के कैंसर का शिकार हो जाता है।

पेट के कैंसर के प्रकार

पेट के कैंसर के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें प्राइमरी गैस्ट्रिक लिंफोमा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर और पेट के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर आदि शामिल हैं।

पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण

आज हम आपको बताएंगे कि पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? ताकि आपको भी सही जानकारी हो सकें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

सांस लेने में परेशानी

सांस लेने में परेशानी होना यह बताता है कि वह व्यक्ति पेट में कैंसर की समस्या से जूझ रहा है। इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपके पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या आपको पेट में भारीपन महसूस हो रहा है, तो ऐसे में यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

थकान महसूस होना

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि बहुत थकान महसूस होना पेट में कैंसर की ओर इशारा करता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com