23 साल के पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद हारिस इस टीम के बने कप्तान


By Farhan Khan08, Oct 2024 12:07 PMjagran.com

मोहम्मद हारिस

23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बड़ी सौंपी गई है।

पाकिस्तान शाहीन टीम का कैप्टन

मोहम्मद हारिस को एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान शाहीन टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है।

एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप

एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से ओमान में होगी। यह मुकाबला देखने लायक होगा।

16 अक्टूबर को रवाना

पाकिस्तान शाहीन की टीम 16 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना होगी। टीम 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के आयोजित शिविर में प्रैक्टिस करेगी।

अब्दुल समद

चैंपियंस कप वनडे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आक्रामक बल्लेबाज अब्दुल समद को भी टीम में जगह मिली है।

हैदर अली

टीम में हैदर अली के साथ चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।

आठ टीमें लेंगी भाग

इस आयोजन में आठ टीमें भाग लेंगी। चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में होंगे।

27 अक्टूबर को फाइनल

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह देखना होगा कि मोहम्मद हारिस की कप्तानी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com