सिनेमा लवर्स के लिए मनोरंजन नए साल 2025 में भी जारी रहेगा। एक्शन और कॉमेडी फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए इस बार बड़े पर्दे पर कई बिग स्टार्स की फिल्में आने वाली हैं, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो 2025 के आते ही धूम मचाने वाली हैं।
अजय देवगन इस थ्रिलर फिल्म से 2025 की शुरुआत करने वाले हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने फिल्म की स्टोरी को काफी इंटरेस्टिंग बनाया है।
17 जनवरी 2025 को कंगना रनौत की यह फिल्म रिलीज होगी। यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस के साथ अनुपम खेर और महिमा चौधरी भी नजर आएंगे।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान, निर्मात कौर और वीर पहारिया एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म नए साल में 24 जनवरी को रिलीज होगी।
इस बार सनी देओल, अली फजल और शबाना आजमी के साथ इस फिल्म में प्रीति जिंटा और आमिर खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
लोगों ने इस फिल्म के चारों पार्ट्स को बहुत पसंद किया था। एक बार फिर नए साल में अक्षय कुमार इस फिल्म का पांचवां पार्ट लेकर आ रहे है। 2025 में यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।
2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट रितिक रोशन और कियारा आडवाणी 14 अगस्त को लेकर आ रहे है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है।
जाह्नवी कपूर और ईशान खातिर की फिल्म धड़क का अगला पार्ट 2025 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
आप भी इन 7 फिल्मों के साथ अपने नए साल की शुरुआत कर सकती हैं। बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb and Instagram