जनवरी में होगा एंटरटेनमेंट का जलवा, रिलीज होंगी ये सीरीज और मूवीज


By Akshara Verma03, Jan 2025 02:00 PMjagran.com

जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर मचेगा धमाल

Netflix पर नए साल की नई शुरुआत, नए मनोरंजन के साथ होने वाली है। मूवी लवर्स के लिए जनवरी का महीना काफी रोमांचक होने वाला है। क्या आप जानते हैं कि फेमस OTT प्लेटफॉर्म Netflix जनवरी के शुरू होते ही एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ओर मूवीज लेकर आ रहा है।

रियूनियन

यह मूवी Netflix के प्लेटफार्म पर 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। यह एक अमेरिकन कॉमेडी और मिस्ट्री फिल्म है, जो हाई स्कूल के रियूनियन पर आधारित है।

द लव स्कैम

यह फिल्म 1 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। IMDB पर इस फिल्म को अब तक 10 में से करीब 5.7 रेटिंग मिल चुकी है।

कुंक ऑन लाइफ

नए साल के शुरुआत में ही इस फिल्म ने बेहद धमाल मचाया है। यह फिल्म 2 जनवरी को रिलीज हुई थी।

मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रिकॉनिक

इस फिल्म के कई पार्ट आ चुके हैं। सभी ने दर्शकों का दिल जीता है। यह मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म है, जो 11 जनवरी को रिलीज होगी।

माय हैप्पी मैरिज 2

यह Netflix की फेमस Anime वेब सीरीज है। इसके पहले पार्ट को लोगों ने बेहद ज्यादा पसंद किया था। अब ये वेब सीरीज एक बार फिर से 2025 के जनवरी महीने में 6 तारीख को रिलीज होने वाली है। लोगों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

दुबई ब्लिंग 3

यह सीरीज फैशन स्टाइल के ऊपर बनी गई है, जिसमें नए-नए तरह की स्टाइलिश ड्रेस को दिखाया गया है। ये वेब सीरीज 2025 में 8 जनवरी को फिर से अपने तीसरे पार्ट के साथ वापस लौटेगी।

ब्लैक वॉरेंट

ये वेब सीरीज भी साल के शुरुआती दिनों में रिलीज होने वाली में से एक है। Netflix पर 10 जनवरी को आप इस सीरीज को देख सकते हैं।

सिंगल्स इन्फर्नो 4

14 जनवरी को यह वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इसका लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था।

आप भी इन 8 फिल्मों और वेब सीरिज के साथ अपने नए साल के पहले महीने को खास बना सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb