देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने tata nexon facelift लॉन्च कर दिया है।
इसकी गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी थी।
(1.2 लीटर पेट्रोल एमटी) स्मार्ट की कीमत 8,09,990, स्मार्ट+ की कीमत - 9,09,990, प्योर- 9,69,990, क्रिएटिव -10,99,990,क्रिएटिव+11,69,990, फियरलेस 12,49,990, फियरलेस+ 12,99,990 की कीमत है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड मिलता है।
Tata Nexon Facelift मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं।
Tata Nexon facelift में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मिलता है।
Tata Nexon Facelift ki लंबाई 3995 मिमी है। चौड़ाई 1804 मिमी है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1620 मिमी है।
टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com