सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्र में किन राशियों को धन लाभ होगा?
पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी। इसका समापन 07 अप्रैल को होगा। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से संकट दूर होती है।
चैत्र नवरात्र के दौरान कई राशि के जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, इन जातकों की धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी।
इस राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्र खुशियां लेकर आ रहा है। इस राशि तीसरे भाव में शुक्र देव उदय हो रहे हैं। ऐसे में इन जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी।
चैत्र नवरात्र में इस राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी। इन जातकों के रुके हुए कार्य होंगे और कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे।
चैत्र नवरात्र में मकर और कुंभ राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी। इसके अलावा, परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को नौकरी मिल सकती है।
कंगाली का सामना करने वाले इन जातकों की चैत्र नवरात्र में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इसके साथ ही, परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
चैत्र नवरात्र में पूजा करते समय मां दुर्गा को लाल चुनरी और शृंगार का सामान चढ़ाएं। इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।
राशियों को होने वाले फायदे के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ