ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई जातकों को फायदा होता है। आइए जानते हैं कि चंद्र देव के गोचर से किन राशि के जातकों को सफलता मिलेगी?
15 अगस्त को चंद्र देव धनु राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद 17 अगस्त को मकर राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में कई जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी।
ज्योतिषीयों के अनुसार, चंद्र देव 15 अगस्त यानी के दिन दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सवा दो महीने तक रहेंगे।
चंद्र देव के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को फायदा होगा। इन जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी।
चंद्र देव के धनु राशि में गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को धन लाभ होगा। इन जातकों को कारोबार में लाभ होगा और जीवन में तरक्की करेंगे।
चंद्र देव के गोचर से कुंभ राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। इन जातकों को चंद्र देव की कृपा पाने के लिए दूध से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।
अगर आप वृश्चिक और कुंभ राशि के जातक हैं, तो चंद्र देव के गोचर से कार्य में सफलता मिलने वाली है। इसके अलावा, आपको व्यापार में भी लाभ होगा।
चंद्र देव के गोचर के दौरान इन जातकों को शिव जी की आराधना करना चाहिए। ऐसा करने से संकट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है।
ग्रहों के राशि परिवर्तन से के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ