10 वजहें जो आपको सितंबर में लद्दाख जाने पर कर देंगी मजबूर!


By Ruhee Parvez24, Aug 2022 02:46 PMjagran.com

खुशनुमा मौसम

सितंबर वो महीना है जब हवाएं इतनी ठंडी नहीं होती कि आपकी हड्डियां हिला कर रख दें। हवाएं तो चल रही होंगी, लेकिन आप इस मौसम का मज़ा उठा पाएंगे।

टूरिस्ट न के बराबर

सिंतबर का महीना आते-आते लद्दाख में टूरिस्ट का सैलाब कम होता चला जाता है। इस समय आपको भीड़ नहीं मिलेगी और यहां के कैफे, रेस्टोरेन्ट और होटल भी खुले मिलेंगे।

फुरसत के पलों का मज़ा लें

क्योंकि इस महीने में लद्दाख में यात्री कम होते हैं, इसलिए आपको कहीं भी पहुंचने की जल्दी नहीं करनी पड़ेगी। हर जगह को एक्सप्लोर करने का आपके पास पूरा समय होगा।

बाहर घूमने के लिए पर्फेक्ट मौसम

सिंतबर के महीने में ज़्यादा ठंड नहीं होती और आप आराम से बाहर घूम सकते हैं। इस दौरान बारिश के आसार भी काफी कम होते हैं, धूप खिली रहती है, जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

फ्लाइट की डील्स का फायदा

क्योंकि यह समय ऑफ-सीज़न में आता है, इसलिए आपको फ्लाइट की टिकट और होटल में डिस्काउंट मिलने की उम्मीद ज़्यादा हो जाती है। तो इस समय का भरपूर फायदा उठाएं।

सस्ते में रेंटल कार

इस दौरान यात्री काफी कम होते हैं, इसलिए कार का रेंट भी कम हो जाता है। आप आसपास घूमने के लिए आराम से कार ले सकते हैं।

ट्रेफिक जैम नहीं मिलेगा

अगर आप कभी पीक सीज़न में लद्दाख गए हैं, तो आप जानते होंगे कि कैसे हर तरफ सड़कों पर जाम लगा रहता है। हालांकि, सितंबर में इस तरह की दिक्कत नहीं होगी।

लद्दाख का हार्वेस्ट फेस्टिवल

हर साल एक से 15 सितंबर तक लद्दाख में हार्वेस्ट फेस्टिवल मनाया जाता है। इस रंगों से भरे सांस्कृतिक उत्सव को देखने आपको ज़रूर जाना चाहिए।

रात में घंटों जगमगाते सितारों को देखें

सितंबर के महीने में साफ आसमान होने की वजह से आप लद्दाख में घंटों सितारों को देख सकते हैं। रात में इस दौरान इतनी ठंड नहीं होगी जिसे आप बर्दाश्त न कर सकें।

कैम्पिंग का आनंद भी लें

हर तरफ खूबसूरती और शांति का भरपूर मज़ा लेना है तो कैम्पिंग ज़रूर करें। यहां आप अपने दोस्तों या फिर परिवार को ले जा सकते हैं।