IPL: रिंकू सिंह के 5 छक्कों की LIVE कहानी. देखिए कैसे Rinku Singh ने बल्ले से मचाई तबाही | GT Vs KKR

By Jagran2023-04-28T16:21:35+05:30 IST

IPL Rinku Singh 5 Sixex: कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के (5 Six) लगाते हुए IPL की रिकॉर्ड बुक को उथल-पुथल कर दिया है. 21 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की विस्फोटक पारी के बूते KKR ने गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans )के जबड़े से जीत को छीन लिया. अब रिंकू सिंह IPL के इतिहास में लगातार पांच छक्के जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी. केकेआर के लिए क्रीज पर उमेश यादव और रिंकू सिंह मौजूद थे. तो गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल ने संभाली हुई थी. वीडियो में देखिए उसके आगे क्या हुआ

शॉर्ट वीडियो

और देखें