Yogi Cabinet Reshuffle: योगी मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव, कई मंत्रियों की छुट्टी तय । UP News

By Jagran2023-05-26T07:04:38+05:30 IST

Yogi Cabinet Reshuffle: केंद्र की मोदी सरकार में इसी हफ्ते हुए मामूली बदलाव के बाद अब UP की Yogi Government में कई फेरबदल की तैयारी हो रही है. CM Yogi लगातार मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं. उसी के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी और कई नए चेहरों को मंत्री बनाने की तैयारी हो रही है. इस बदलाव को अगले साल होने वाले Lok Sabha Election से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. UP के कई जिले ऐसे हैं जहां का मंत्रिमंडल में प्रतिनिधत्व नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन जिलों के विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. बदलाव के जरिए जातीय समीकरण को साधने की भी तैयारी है.

More Videos