Bhagwant Mann Security: भगवंत मान को मिली Z प्लस सुरक्षा, Khalistan से खतरे का इनपुट । Punjab News

By Jagran2023-05-26T07:05:18+05:30 IST

Bhagwant Mann Security: Punjab के CM Bhagwant Mann को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है. इंटेलिजेंस एजेंसी IB की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से Bhagwant Mann की सुरक्षा में इजाफा करने का आदेश दिया गया है. Pakistan से सटा Punjab सुरक्षा के लिहाज से हमेशा ही संवेदनशील राज्य रहा है. ऐसे में भगवंत मान की सुरक्षा में इजाफा करना अहम है. जानकारी के मुताबिक राज्य में Khalistani गतिविधियों को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है. मान को सिक्योरिटी देने के लिए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने सिफारिश की थी.

More Videos