Raghav Chadha को संसद में याद दिलाया गया था पहला प्यार, सगाई के बाद Viral हुआ VIDEO

By Jagran2023-05-17T05:41:40+05:30 IST

raghavchadha #parineetichopra #entertainment



परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई के बंधन में बंधने से पहले से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. इस कपल ने सगाई को लेकर अपनी चुप्पी तो नहीं तोड़ी थी, लेकिन खबरों से कोई दूर नहीं रह पाया. अब दोनों की सगाई हो चुकी है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खासा पसंद कर रहे हैं. अब संसद टीवी से राघव चड्ढा का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चड्ढा को पहला प्यार याद दिलाया जा रहा है.



More Videos

शॉर्ट वीडियो

और देखें