Uttarkashi: यात्रा ड्यूटी के दौरान घायल हुए पीआरडी जवान श्याम लाल की मौत, 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर किया गया विदा
उत्तरकाशी यात्रा ड्यूटी के दौरान स्यानाचट्टी के पास 18 मई को घायल हुए पीआरडी जवान श्याम लाल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। आज बृहस्पतिवार की दोपहर को श्यामलाल के पार्थिव शव को ससम्मान उनके पैतृक गांव पौंटी बडकोट लाया गया।