Move to Jagran APP

Uttarakhand: बरा में टायर फटने से बाइक को टक्कर मार कार पर पलटा आरबीएम भरा डंपर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल

किच्छा आरबीएम भरा 18 टायरा डंपर पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा में टायर फट जाने के कारण बाइक को टक्कर मारता हुआ हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी आल्टो कार पर पलट गया। बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyPublished: Wed, 31 May 2023 07:28 PM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 07:28 PM (IST)
Uttarakhand: बरा में टायर फटने से बाइक को टक्कर मार कार पर पलटा आरबीएम भरा डंपर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल
बरा में आरबीएम भरा डंपर टायर फटने से बाइक को टक्कर मार कार पर पलटा।

जागरण संवाददाता, किच्छा : आरबीएम भरा 18 टायरा डंपर पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा में टायर फट जाने के कारण बाइक को टक्कर मारता हुआ हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी आल्टो कार पर पलट गया। बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आल्टो कार सवार शाखा प्रबंधक नैनीताल बैंक टनकपुर व उसके चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। दोनों नाले में गिर कर चोटिल हो गए। डंपर चालक भी इस दौरान चोटिल हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया।

loksabha election banner

डंपर का पिछला टायर फट जाने से चालक ने खोया नियंत्रण, बाइक में टक्कर

बुधवार दोपहर डंपर नम्बर यूके 06 सीबी 4812 आरबीएम लेकर सितारगंज की तरफ जा रहा था। बरा में नैनीताल बैंक के पास डंपर का पिछला टायर फट जाने के बाद चालक डंपर पर अपना नियंत्रण खो बैठा। डपंर अनियंत्रित होकर बराबर में चल रही बाइक नंबर यूके 06 एएस 8803 को टक्कर मार दी। बाइक चला रहे विष्णु मजूमदार पुत्र विश्वनाथ मजूमदार निवासी सिली जागीर थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बाबा वैभव भारती पुत्र मंगली राम निवासी नथिया भैंसिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के दोनों पैर घुटने से नीचे डंपर के पलटने पर उसके नीचे फंस कर बुरी तरह से कुचल गए।

बाइक को टक्कर मारता हुआ डंपर सड़क किनारे हाईवे पर ही नैनीताल बैंक के बाहर खड़ी आल्टो कार नंबर यूके 03 टीए 0939 पर जाकर पलट गया। इस दौरान नैनीताल बैंक टनकपुर के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार चौहान शाखा प्रबंधक टनकपुर आल्टो चालक फईम अहमद पुत्र अशफाक निवासी वार्ड नंबर पांच टनकपुर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान दोनों मामूली रूप से चोटिल हो गए। डंपर चालक फारुख पुत्र छोटे निवासी केलाखेड़ा बाजपुर भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हाे गया। सूचना पर पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में क्रेन की व्यवस्था करवा कर डंपर को सीधा करवाया। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाबा वैभव भारती डंपर चालक फारुख को रेफर कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.