Move to Jagran APP

राजस्थान से 2 लाख 15 लेकर लूटेरी दुल्हन फरार, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को दबाेचा

Looteri Dulhan Gang उत्तराखंड की ऊधमसिंनगर पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर शादी रचाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

By abhay pandeyEdited By: Skand ShuklaPublished: Tue, 27 Sep 2022 09:45 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 09:45 PM (IST)
राजस्थान से 2 लाख 15 लेकर लूटेरी दुल्हन फरार, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को दबाेचा
अंतरराज्यीय गिरोह राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्यों में दे रहे थे घटना को अंजाम

जागरण संवाददाता, काशीपुर : उत्तराखंड की ऊधमसिंनगर पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर शादी रचाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले में महिला का पति भी गिरोह से मिला हुआ था। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था।

loksabha election banner

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम हसलसार उदयपुर वाटी गुढागौडजी जिला झुंझुनू राजस्थान निवासी अवतार सिंह उर्फ अतुल ने आईटीआई थाना काशीपुर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 19 सितंबर को उसने रिया पुत्री प्रेम सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर गूलरभोज के साथ श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान में विवाह किया है।

चोमू निवासी बिचौलिया पंकज ने रिया और उसके स्वजनाें से मिलवाया था। 25 सितंबर की रात को रिया घर से बिना बताए जेवरात व 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। जब उसने शादी कराने वाले पंकज से इस बारे मे पूछा तो उसने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चाेखेलाल है और वह आईटीआई क्षेत्र की रहने वाली है। रिया शादीशुदा है और उसके पति का नाम बाबू है। उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबू के साथ हो चुका है।

बताया कि रिया ने अपनी मां रेखा, सिमरन, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर आैर अपने पति बाबू के साथ मिलकर अपने नाम की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी की है।

रिया की मौसी पाल कौर निवासी गूलरभोज व रिया के मुंह बोले भाई अनूप तिवारी ने बताया कि रिया काफी गरीब है। उसके माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। विवाह के सामान आदि लाने के बहाने उसने कुछ पैसे की मदद करने को कहा तो उसने अनूप तिवारी के खाते में 95000 रुपए और 70000 नकद दे दिये।

इस पूरे षड्यन्त्र में रिया उर्फ सुहानी के साथ अनूप तिवारी, पाल कौर, राजू, प्रवीण कुमार, सिमरन, पंकज व रिया का पति बाबू मिले हुए हैं। जिन्होंने उसके साथ षड्यन्त्र के तहत धोखाधड़ी कर फर्जी आईडी बनाकर यह विवाह करवाया था। आरोपियों की धरकपड़ के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने हिम्मतपुर से हिम्मतपुर निवासी सुहानी उर्फ रिया, रेखा, सरोवर नगर गदरपुर निवासी सिमरन उर्फ सुखविंदर कौर, बैराज कॉलोनी बिजनौर यूपी निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, राजपुर सहेली गंज गदरपुर निवासी बाबू, बैनखेड़ा चुरखी जालौन यूपी हाल निवासी राधास्वामी बाग चोमू जिला जयपुर राजस्थान निवासी पंकज तिवारी को धर दबोचा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.