School Bus: नियंत्रण खोने से पलटी Moradabad टूर पर जा रही Kashipur की स्कूल बस, एक आया की मौत, पांच बच्चे घायल
काशीपुर काशीपुर के लोहियापुल स्थित एक ओंकार ग्लोबल अकादमी की तीन बसें बच्चों को लेकर मुरादाबाद टूर पर जा रहीं थी। दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर नया गांव (रामपुर जिला उत्तर प्रदेश) के पास मोड़ पर एक बस का अचानक पट्टा टूटने से अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।