उत्तराखंड: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को मिला दर्जा कैबिनेट मंत्री पद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुद्रपुर में अपने संबोधन के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को पुनः दर्जा कैबिनेट मंत्री बनाए जाने क ...और पढ़ें

रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुद्रपुर में अपने संबोधन के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को पुनः दर्जा कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। उन्हें दोबारा बीज प्रमाणीकरण संस्था का अध्यक्ष नियुक्त करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री हरीश रावत उधमसिंह नगर जनपद स्थित रुद्रपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में उर्दू, बंगाली और गुरुमुखी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
नवंबर तक सरकारी विभागों में रिक्त साढ़े 15 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। गन्ना किसानों का भुगतान भी एक माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटा विलंब से ट्रांजिट कैंप कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण से राज्य की तस्वीर बदलना चाहती है। इसीलिए महिला कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।
पढ़ें: मुन्ना सिंह चौहान ने स्पीकर पर लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक मजबूती के लिए न्यूनतम पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक अनुदान की व्यवस्था की गई है। महिला उद्यमियों के लिए 200 एकड़ भूमि चिन्हित कर दी है। उन्होंने कहा कि 2017 की शुरूआत तक उत्तराखंड सवा सात लाख लोगों को पेंशन देने वाला राज्य बन जाएगा। लोगों को मालिकाना हक देने के लिए नियमितीकरण किया जा रहा है।
मलिन बस्तियों के सुधार की योजना के तहत सभी को मालिकाना हक मिलेगा। मलिन बस्तियों के विकास के लिए 400 करोड रुपए के रिवॉल्विंग फंड ने काम करना शुरू कर दिया है। उद्यमियों और किसानों के बिजली बिल के अधिभार को माफ किया जा रहा है। अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने मंच से मोदी सरकार पर निशाना साधा।
कहा की पीएम बड़े पूंजीपति और उद्योगपतियों का एक लाख 10 हजार करोड रूपए का कर्ज माफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे कर्ज के बोझ से दबे किसान आत्महत्या को मजबूर हैं।
पढ़ें: दलितों के हित की सरकार है मोदी सरकार: अजय टम्टा
सभा को वित्त मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप और राम्पुरा में साडे नौ करोड़ की लागत की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया।
साथ ही ट्रांजिट कैंप में बिजली घर की योजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप में फुटबॉल मैदान के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही वादा किया कि इसे मिनी स्टेडियम के रुप में विकसित किया जाएगा।
इसके साथ ही जूनियर हाई स्कूल के उच्चीकरण और शिवनगर सढ़क के निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रामपुरा के लिए मैं प्राथमिक विद्यालय के उच्चीकरण की भी घोषणा की। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य राजबब्बर ने काली मंदिर धर्मशाला निर्माण के लिए सांसद निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।