Amritpal Singh: उत्‍तराखंड के जंगलों में बसे खत्तों पर खुफिया विभाग की नजर, यहीं छुप अमृतपाल भाग सकता है नेपाल

Amritpal Singh नेपाल से सटे उत्तराखंड और यूपी के रास्ते विदेश भागने की आशंका के बीच जिला पुलिस भी चेकिंग कर रही है। अमृतपाल की उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका के बीच पुलिस खुफिया विभाग और वन विभाग की तराई के जंगलों में बसे खत्तों पर नजर है।