Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान का शेड्यूल जारी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 08:21 PM (IST)

    पंतनगर एयरपोर्ट से दून एवं दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इन उड़ानों के साथ ही कुल्लू-मनाली, शिमला, लुधियाना एवं आगरा के लिए लिंक उड़ान भी संचालित होगी।

    पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान का शेड्यूल जारी

    पंतनगर, [जेएनएन]: पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून एवं दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इन उड़ानों के साथ ही कुल्लू-मनाली, शिमला, लुधियाना एवं आगरा के लिए लिंक उड़ान भी संचालित होगी। प्राधिकरण ने उड़ान से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद एयरपोर्ट को प्राधिकरण से टैंटेटिव शेड्यूल भी मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की योजना उड़े देश का आम नागरिक 'उड़ान' के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से पंतनगर एयरपोर्ट को जोड़ रही है। इसके लिए प्राधिकरण की हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर डेक्कन से वार्ता अंतिम चरण में है। इन रूटों पर 48 सीटर विमान संचालित किए जाएंगे। 

    स्कीम के तहत विमान की दो तिहाई सीटें ढाई हजार में उपलब्ध होने सहित शेष सीटें सामान्य किराये में आरक्षित की जाएंगी। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह के अनुसार टैंटेटिव शेड्यूल आ चुका है, रीजनल कनेक्टिविटी के तहत बहुत जल्द दिल्ली एवं देहरादून के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: पंतनगर रनवे का हाई स्पीड स्वीडिश कार ने लिया ट्रॉयल

    यह भी पढ़ें: परीक्षण में पास हुई नैनी सैनी हवाई पट्टी, अब उतरेंगे हवाई जहाज