Move to Jagran APP

यूएस नगर में भी फल-फूल रहा कच्ची का पक्का धंधा

ऊधम सिंह नगर में कच्ची शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 07:58 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 06:16 AM (IST)
यूएस नगर में भी फल-फूल रहा कच्ची का पक्का धंधा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर में कच्ची शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र जंगल से सटे होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठाकर कच्ची शराब बना रहे हैं। ऐसे में पंजाब की तरह ही यहां भी कच्ची शराब कहीं जानलेवा न बन जाए। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को अलर्ट कर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

औद्योगिक नगरी नशा कारोबारियों का गढ़ बनता जा रहा है। सफेदपोशों के संरक्षण में हेरोइन, अफीम, डोडा, स्मैक, नशीले इंजेक्शन, टेबलेट और कच्ची शराब की खूब तस्करी हो रही है। जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा से सटे जंगलों में तस्कर भट्टियां बनाकर रोजाना हजारों लीटर कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिसे जिले के साथ ही अन्य जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। इधर, पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 49 लोगों की मौत के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

.......

यहां बिकती है कच्ची शराब

रुद्रपुर- बिदुखेड़ा, रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप, बगवाड़ा भटटा, छतरपुर, रायपुर

काशीपुर- कुंडा के दुर्गापुर, पदरामपुर, मालधन, ढीमरखेड़ा, हेमपुर, रम्पुरा, छोटी बढ़खेड़ी, फिरोजपुर, मानपुर, हेमपुर डिपो

किच्छा- महाराजपुर, बंडिया, पुराना गल्ला मंडी, रामेश्वरपुर, टनकपुर, कोटखर्रा, लालपुर

जसपुर- पतरामपुर, भौगपुर डैम, कलिया कला

गदरपुर- खेमपुर, अलखदेवी, राजपुर नंबर एक, सकैनिया, रतनपुरा, संजय नगर, सूरजपुर, बंगाली कालोनी

बाजपुर- मोहाली जंगल, बन्नाखेड़ा, लखनपुर, कोसी खनन क्षेत्र, भीकमपुरी, रतनपुरा, हरिपुरा हरसान, सरकड़ी, केलाखेड़ा, बेरिया दौलतपुर

सितारगंज-सरकड़ा, सिसैई खेड़ा, सुंदरनगर,

खटीमा-प्रतापपुर, कच्ची खमरिया, सरपुड़ा, बकुलिया, मझोला, छिनकी, भूड़रिया

.........

पंजाब में जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की मौत हुई है। ऊधम सिंह नगर पुलिस को कच्ची शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

-प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम, ऊधमसिंह नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.