Move to Jagran APP

18 पुरुष व छह महिला शिक्षक बने प्रधानाध्यापक

रुद्रपुर में प्रधानाध्यापक बनने के इंतजार में बैठे प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी की पदोन्नति सूची निदेशालय से जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 06:25 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 06:25 PM (IST)
18 पुरुष व छह महिला शिक्षक बने प्रधानाध्यापक

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : प्रधानाध्यापक बनने के इंतजार में बैठे प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी की पदोन्नति सूची निदेशालय से जारी कर दी गई है। ऊधमसिंह नगर के विभिन्न इंटर कालेजों में तैनात 18 पुरुष एवं छह महिला अध्यापकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी गई है।

loksabha election banner

निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड की ओर से 23 जुलाई को प्रवक्ता एवं एलटी संवर्ग की पदोन्नति सूची जारी की गई। इसमें नवोदय विद्यालय में तैनात अजय कुमार को मझोला उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरजीत सिंह बढि़योंवाला जीआइसी से रामनगर वन उच्च माध्यमिक विद्यालय, इदरीश बैग को हरिपुर हरसान से मकड़ाऊ अल्मोड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, रजनीश कुमार को रायपुर से बिलौना बागेश्वर, आशुतोष त्रिपाठी को दिनेशपुर से दाड़िमी अल्मोड़ा, सुभाषचंद्र को बेरिया दौलत से मल्लीसेठी नैनीताल, मनोरंजन कुमार फौजी मटकोटा को करालपलड़ी बागेश्वर, धूम बहादुर सिंह हरिपुर हरसान को सतबूंगा नैनीताल, शिवशंकर पांडेय जीआइसी गदरपुर को सरकड़ा, नारायण सिंह गजरौला को महेशपुरा, गौरेंद्र मधुकर बागवाला को डूंगराबोरा चंपावत, माधवेंद्र कुमार को खटीमा से छीनीगोठ चंपावत, राकेश चंद्र को दिनेशपुर से धौलपुर ऊधम सिंह नगर, सालिकराम श्रीपुर बिछुआ से सिसैया, हरपाल सिंह सकैनिया से मझोला, राजाराम यादव बिचवा से दुदली, रामबाबू शुक्ला मुहम्मदपुर से शिवनाथपुर नई बस्ती नैनीताल, सवदानंद प्रसाद सकैनिया से मिस्सरवाला जसपुर, सैयद अली थारु इंटर कालेज खटीमा से बिगड़ाबाग यूएसनगर, भोलाराम बाजपुर को संतना खटीमा, दिनेश कुमार को संतना से नगला तराई खटीमा, नृपेंद्र कुमार को गदरपुर से विडोरी सितारगंज, मुहम्मद रफीक बढि़योवाला को जुनायल बागेश्वर, आनंद सिंह कुंडा को इडाचौधार, द्वाराहाट अल्मोड़ा, फरहाना भौसीन को पंतनगर से दभौरा मुस्तकम, सुभा रावत फाजलपुर महरौला से बिचखाली नैनीताल, मनीष अग्रवाल को किच्छा से राजपुर जसपुर, सुधा चौहान को पंतनगर से कासपुर, पुष्पा रानी को सुल्तानपुर से बाबरखेड़ा, तुलसी को दिनेशपुर राजकीय कन्या इंटर कालेज से राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.