रुद्रप्रयाग, जागरण टीम: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत चौथी कक्षा का छात्र की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब वह बनियाडी देवनगर के पास सड़क पार कर रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

थाना अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर बाद देवनगर में दुर्घटना होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से नौ वर्षीय दक्षराज पुत्र देवराज निवासी रायडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग भेज दिया। बताया जा रहा कि बच्चा अपने दादी-दादा के साथ बनियाडी में किसी सत्संग सभा में सम्मिलित होने जा रहा था। इस बीच रास्ते में दुकान से सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, इस दौरान अगस्त्यमुनि की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। 

मृतक के स्वजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Edited By: Shivam Yadav