केदारनाथ में लेजर-शो के लिए गुजरात से पहुंचा सामान
29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन पर लेजर-शो के माध्यम से पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी दिखाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। ...और पढ़ें

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन पर लेजर-शो के माध्यम से पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी दिखाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और गुजरात से 25 लोगों का दल भी केदारनाथ पहुंच चुका है। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। धाम में लेजर-शो का आयोजन 29 अप्रैल से पांच मई तक होगा।
शुक्रवार को वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से लेजर-शो का सामान केदारनाथ पहुंचाया गया। इसके लिए हेलीकॉप्टर ने सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक केदारपुरी के चार फेरे लगाए। सामान के साथ दिल्ली और अहमदाबाद (गुजरात) से 25 लोगों की टीम भी केदारनाथ पहुंची। इस बार कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने के लिए केदारनाथ में लेजर-शो आयोजित हो रहा है। विशेष रूप से कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर भगवान शिव की महिमा, केदारनाथ धाम के माहात्म्य और द्वापर युग में पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। साथ ही केदारनाथ से जुड़ी विभिन्न जानकारियां को इसमें प्रदर्शित होंगी।
बताया जा रहा कि लेजर-शो का आनंद लेने के लिए मंदिर परिसर के बायीं ओर भक्तों को बैठाने की तैयारी की जा रही है। यह भी संभावना है कि लेजर-शो में कई वीवीआइपी और वीआइपी शामिल हो सकते हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लेजर-शो की तैयारियों के लिए गुजरात से टीम केदारनाथ पहुंच चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।