Move to Jagran APP

हिमालय की ऊंचाई से योग का संदेश

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सीमांत जिले में धूम मची रही । उच्च हिमालय म

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 10:19 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:19 PM (IST)
हिमालय की ऊंचाई से योग का संदेश
हिमालय की ऊंचाई से योग का संदेश

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सीमांत जिले में धूम मची रही । उच्च हिमालय में अ‌र्द्धसैनिक बलों के जवानों ने योग किया तो नावी गांव पहुंचे कैलास मानसरोवर यात्रियों ने भी योग किया। नगर शीर्ष में स्थित मोस्टामानू में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सौजन्य से योग का आयोजन किया गया। इस मौके पर मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मोस्टामानू से चंडिका मंदिर तक स्कूली बच्चों ने ट्रेजर हंट एवं अन्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां चलाई।

loksabha election banner

मोस्टामानू में पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सात बजे सामूहिक योग किया गया। योगाचार्य विपिन जोशी और देवकीनंदन जोशी ने योगासनों का अभ्यास कराया। जिसमें अनुलोम विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, दंडासन,्र भ्रामरि, मंडूक आसन, शीर्षाशन, चक्रासन , पवन मुक्तासन की जानकारी दी।

योग दिवस पर आयुर्वेदिक विभाग और मुस्कान संस्था के जगदीश कलौनी व मर्म चिकित्सा के प्रतिनिधियों द्वारा 148 व्यक्तियों का मर्म चिकित्सा से उपचार किया गया। हरेला सोसाइटी द्वारा विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर चंडाक परिक्षेत्र में पेड़ों से वार्ता कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर हग ए ट्री कार्यक्रम का आयोजन के तहत छात्रों ने पेड़ों को गले लगाकर उनसे वार्ता की। जिला प्रशासन, वन विभाग , हरेला संस्था के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं और आइटीबीपी के जवानों, अधिकारियों , कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने मोस्टामानू मंदिर से चंडिका मंदिर तक नेचर ट्रेल के अंतर्गत पैदल यात्रा की गई।जिसमें डीएफओ, हरेला के मनु डफाली, अर्जुन बिष्ट ने जैव विविधता की जानकारी दी । इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भविष्य में नेचर ट्रेल चलाने की घोषणा की ।

योग दिवस पर डीएम सी रविशंकर, एडीएम आरडी पालीवाल, डीएफओ विनय भार्गव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी, जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया, महेंद्र लुंठी, जिपं सदस्य लक्ष्मी भट्ट, राजेंद्र भट्ट,राकेश देवलाल, बिग्रेडियर विक्रम चंद , योगाचार्य विपिन जोशी, देवकी नंदन गड़कोटी, शंकर पंत, रामू वर्मा के अलावा गणमान्य लोग, आइटीबीपी जवान, रेडक्रास सोसाइटी सदस्य, स्थानीय जनता आदि उपस्थित थे ।

उधर आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर में योगा प्रोटोकाल के आधार पर योग किया। योग प्रशिक्षक अलंकृता खर्कवाल के मार्ग दर्शन पर सभी बच्चों ने योगासन किए। इस मौके पर कुछ बच्चों द्वारा शीर्षासन, मयूरासन, सेतु बंधन, भुजंगासन, पर्वतासन, शशकासन, वृक्षासन, मयूरासन प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। 1500 जवानों ने किया योग

सैन्य क्षेत्र में 15 सौ जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार जनों द्वारा योग किया गया। जिसमें हर आयुवर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ योग किया। सेना में योग को लेकर दिखे आकर्षण व जोश से पता चला कि रणबांकुंरे जितना देश की सेवा की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं उतना ही अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक हैं। वहीं एसएसबी की 55वीं वाहिनी मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में जवानों को योग कराते हुए योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस मौके बल के सेनानी आरके राजेश्वरी, सीएमओ डॉ. दीपक गुप्ता, उप सेनानी हरेंद्र सिंह, भूपेन दास, सहायक सेनानी अशोक शर्मा समिति बल के 175 जवान शामिल हुए। सातवी वाहिनी आइटीबीपी मिर्थी में सेनानी महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में योग किया गया।

गंगोत्री गब्र्याल राबाइंका में व्यायाम शिक्षिका ऊषा उप्रेती के के निर्देशन में छात्राओं और शिक्षिकाओं न योग और प्राणायाम किए। इस मौके पर प्रधानाचार्या नंदा रावत ने योग के महत्व के बारे में बताया। स्थानीय मल्लिकार्जुन स्कूल , महर्षि, एशियन , मानस, वीर शिवा, पीएनएफ, एसवीएम, सोर वैली , आइडियल पब्लिक स्कूल, गुरु कुल स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, नारायण स्वामी पब्लिक स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली , सरस्वती बालिका इंका, विवेकानंद विद्या मंदिर इंका, शिशु मंदिरों में योग के कार्यक्रम हुए । गणाईगंगोली में अंबेदकर भवन टुपरौली में योग का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मीना गंगोला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और आम जनों ने योग किया।

थल: थल में थानाध्यक्ष हेमचंद्र पत के नेतृत्व में पुलिस जवानो और आम जनों ने योग और प्राणायाम किया।

जौलजीवी: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की जोग्यूड़ा, सुनखोली, हंसेश्वर , बलुवाकोट, गोठी से लेकर कालापानी तक की अग्रिम चौकियों में जवानों ने योग और प्राणायाम किया। जोग्यूड़ा योग शिविर में भाजपा नेता लीला बंग्न्याल, कमला चंद आदि ने भाग लिया। बरम, मदकोट, मुनस्यारी, नाचनी , क्वीटी , कनालीछीना , अस्कोट, गर्खा, मुवानी , देवलथल में योग शिविरों का आयोजन किया गया। देवलथल में योग साधिका प्रेमा बसेड़ा ने योग और प्राणायाम कराया।

गंगोलीहाट: क्षेत्र में योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। बेरीनाग में भी सामूहिक योग किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.