Move to Jagran APP

नए सर्किल रेट जारी, पैंरो तले खिसकी जमीन

जागरण संवाददाता कोटद्वार नए सर्किल रेट में पूरे कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को नगरीय श्रेणी

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 10:56 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 06:17 AM (IST)
नए सर्किल रेट जारी, पैंरो तले खिसकी जमीन

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: नए सर्किल रेट में पूरे कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को नगरीय श्रेणी में शामिल कर दिया है। साथ ही उस व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया है, जिसमें भूमि के सर्किल रेट तय करते हुए सड़क को आधार माना जाता था। प्रशासन ने तमाम दरें मुख्य मार्ग से दो सौ मीटर छोड़कर जारी किए हैं। आसमान छू रहे नए सर्किल रेट देख आमजन के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

loksabha election banner

मकरैंण पर्व संपन्न होने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने जिले में भूमि की नई सरकारी दरें जारी कर दी। पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि के सर्किल रेट में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सर्किल रेट आसमान छू रहे हैं। दरअसल, अब तक क्षेत्र में नगरीय, अ‌र्द्धनगरीय व ग्रामीण श्रेणी में सर्किल रेट जारी होते थे, लेकिन इस मर्तबा पूरे क्षेत्र को नगरीय श्रेणी में रखा गया है। हालात यह हैं कि कई क्षेत्रों में भूमि की सरकारी दरें पूर्व की दरों के मुकाबले चार गुना अधिक बढ़ गई हैं। सर्किल दरों में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी उन क्षेत्रों में हुई है, जिन्हें पूर्व में अ‌र्द्धनगरीय सूची में रखा गया था। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में अकृषि भूमि के सर्किल रेट (दो सौ मीटर से अधिक) (प्रति वर्ग मीटर रुपये में)

क्षेत्र, 2018, 2020

कालाबड़, काशीरामपुर, नयागांव, 4830, 9000

जौनपुर, 4370 , 9000

गाड़ीघाट चक संख्या एक व दो, 4370, 12600

पनियाली तल्ली, 4370, 6250

सिताबपुर, पदमपुर, 2645, 9000

सिम्मलचौड़, शिवपुर, 2070, 7500

कौड़िया, मानपुर, शिब्बूनगर, 2645, 6250

बालासौड़, बलभद्रपुर, हरसिंहपुर,

रतनपुर, 1840 , 6250

ध्रुवपुर, निबूचौड़,1500, 5000

लालपुर, 1150, 5000

ग्रास्टनगंज, कुंभीचौड़, 1150, 6440

घमंडपुर, पदमपुर, दुर्गापुर , 1500, 2700

जीवानंदपुर, शिवराजपुर, खूनीबड़

देवरामपुर, मवाकोट, नंदपुर, 1150, 2250

भीमसिंहपुर, उदयरामपुर, उदयरामपुर

नयाबाद, त्रिलोकपुर, 830, 2250

हल्दूखाता मल्ला, किशनपुर, जशोधरपुर, मगनपुर, 1150, 1800

श्रीरामपुर, रामदयालपुर, जयदेवपुर

लोकमणिपुर, दलीपपुर, भवानीपुर

गंदरियाखाल, मनदेवपुर, उमरावपुर,

तेलीवाड़ा, बालागंज, लूथापुर, लछमपुर, मानपुर, कमलगंज, 980, 1760

हल्दूखाता तल्ला, पूर्वी झंडीचौड़

पश्चिमी झंडीचौड़, उत्तरी झंडीचौड़

भूदेवपुर, किशनदेवपुर, 920, 2250

सत्तीचौड़, गोरखपुर, कोठला, चौकीघाटा , 830, 1600

नाथूपुर, लालपानी वल्ली, लालपानी

पल्ली, रामपुर, कोटड़ीढांक, सनेह

मल्ली, सनेह तल्ली, बिशनपुर, 750, 2000

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में अकृषि भूमि के सर्किल रेट (पचास मीटर से दौ सौ मीटर तक) (प्रति वर्ग मीटर रूपए में)

स्थान, 2018, 2020

जीएमओयू पंप से झंडाचौक, झंडाचौक, गोखले मार्ग, झंडाचौक से नजीबाबाद, चौक, स्टेशन से झंडाचौक, स्टेशन से, नजीबाबाद चौक, झंडीचौक से दीप, टाकिज, नजीबाबाद चौक से माहेश्वरी, पंप, झंडाचौक से सिनेमा रोड तिराहा, हनुमान मंदिर से झूलापुल, नजीबाबाद चौक, पनियाली गदेरे , 7475, 14950

लालपुर से जीएमओयू पंप तक, विकासनगर, तिराहे से खोह नदी तक, 6325, 9000

माहेश्वरी पंप से कौड़िया चेक पोस्ट तक 2900, 9000

देवीरोड के गदेरे से तड़ियाल चौक तक, देवी मंदिर से कौड़िया तिराहे तक, 2900, 10000

तड़ियाल चौक से सुखरो नदी के पुल तक, कौड़िया से बीईएल तक, 2500, 10000

सुखरो पुल से मालन पुल तक, बीईएल से मोटाढाक चौराहे तक , 1840, 4500 'जिले से सर्किल रेट की नए दरें लागू कर दी गई हैं। नए दरें लागू होने के साथ ही भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मुकेश कुमार धीमान, प्रभारी सब रजिस्ट्रार, कोटद्वार' संदेश : 16 कोटपी 4

कोटद्वार का सब रजिस्ट्रार कार्यालय, जहां से भूमि रजिस्ट्री होती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.