Move to Jagran APP

पौड़ी में तीनों चरणों में 63 फीसदी मतदान

संवाद सहयोगी पौड़ी पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। पूरे जिले में तीनो

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 06:23 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 06:23 PM (IST)
पौड़ी में तीनों चरणों में 63 फीसदी मतदान

संवाद सहयोगी, पौड़ी : पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। पूरे जिले में तीनों चरणों में कुल 63 फीसदी करीब मतदान हुआ है। मतदान करने में महिलाएं पुरुषों के अपेक्षा आगे रही हैं।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के तहत बुधवार को नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा व थैलीसैंण विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। थैलीसैंण में सबसे अधिक 67.53 फीसदी तथा बीरोंखाल में सबसे कम 60.30 फीसदी मतदान हुआ। पांचों विकासखंडों में कुल 63 फीसदी मतदान हुआ। पूरे जिले में 401107 मतदाता पंजीकृत थे। जिनमें से 251987 मतदताओं ने मतदान किया। सभी विकासखंडों में मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम में मतपेटियां कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। 21 अक्टूबर को मतगणना होगी।

==============

जिले में किस चरण में कितना हुआ मतदान

चरण पुरुष महिला कुल

प्रथम चरण 33464 40269 73733

द्वितीय चरण 41524 44336 85860

तृतीय चरण 42275 50109 92394


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.