Ram Mandir: 22 जनवरी की सभी परीक्षाएं इस केंद्रीय विश्वविद्यालय ने की स्थगित, 31 जनवरी तक भरे जाएंगे प्री PhD के परीक्षा फॉर्म
Ramlala Pran Pratishtha गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रथम तृतीय पंचम सप्तम आदि विषम सेमेस्टरों की 22 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दी हैं। प्री पीएचडी के परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने कहा कि 22 जनवरी की इन परीक्षाओं का नया परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। आगामी 22 जनवरी को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से ली जाने वाली सभी परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक विवि प्रशासन ने स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने इसे लेकर कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी की इन परीक्षाओं का नया परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इस दिन की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। जिसे लेकर सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने विश्वविद्यालय के श्रीनगर, पौड़ी परिसर निदेशकों के साथ ही सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी सूचित कर दिया है।
प्री पीएचडी के परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 प्री पीएचडी कोर्स वर्क के सभी सम्बन्धित छात्र अपने परीक्षा फार्म 23 जनवरी से 31 जनवरी तक भर सकेंगे।
प्री पीएचडी के परीक्षा फार्म
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम आदि विषम सेमेस्टरों की 22 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दी हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।