Pauri Cloudburst: पौड़ी जिले के बैंग्वाड़ी गांव के आमसेरा में फटा बादल, पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग छह घंटे रहा बंद
पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंग्वाड़ी गांव के आमसेरा स्थान पर तड़के बादल फटने से आए मलबे में पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बंद हो गया। इसके अलावा तीन गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है। बैंग्वाड़ी गांव को जाने वाला संपर्क भी क्षतिग्रस्त हो गया है।