Move to Jagran APP

पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, पिलाया जूस

संवाद सहयोगी, पौड़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने 72वें स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मि

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 06:17 AM (IST)
पुलिसकर्मियों पर बरसाए  फूल, पिलाया जूस
पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, पिलाया जूस

संवाद सहयोगी, पौड़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने 72वें स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का सम्मान किया। साथ ही उन पर फूल भी बरसाए। वहीं स्थापना दिवस पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता अब तक 15 यूनिट रक्तदान भी कर चुके हैं।

loksabha election banner

गुरुवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने संगठन का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जूस पिलाया। पुलिस कर्मियों का कार्यालयों में जाकर पुष्प वंदन किया। विभाग संयोजक नितिन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जहां पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभाई, वहीं पत्रकारों ने जनता को अफवाहों से बचाते हुए स्पष्ट व सही जानकारियां उपलब्ध कराई। प्रांत एसएफडी सह प्रमुख अर्शी कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों व पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल के दौरान अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीदी स्मारक पर सफाई अभियान भी चलाया। कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों का आभार भी जताया। इस दौरान ऋषभ टम्टा, हिमांशु पंत, ऋतिक असवाल, रश्मि, सिमरन, गुंजन, दीपक, मोहित, वत्सल ममगाईं, देवेंद्र पटवाल, विकास चौहान, प्रवीन रावत, मोहित रावत आदि मौजूद थे। कोरोना संक्रमण से बचाव को किया जागरूक

फोटो 9एनडब्ल्यूटीपी 3

नई टिहरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कार्यकर्ताओं ने परिषद के स्थापना दिवस पर नई टिहरी नगर के बैराड़ी, बस अड्डा, दुकानों, नई टिहरी हवाघर के अलावा वाहनों को सैनिटाइज किया। इस दौरान जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से भी मास्क पहनने की अपील की। विभाग संयोजक विकास चमोली ने सभी से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा। इस मौके पर आयोजित परिषद की बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही अनेक गतिविधियां शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नगर मंत्री आलोक बिष्ट, जिला प्रवक्ता संदीप भट्ट, गौरव भट्ट, अरूण पंवार, प्रियंका आदि मौजूद थे। (संस) अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया 20 यूनिट रक्तदान

उत्तरकाशी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरकाशी के छात्रों ने परिषद के स्थापना दिवस पर अलग-अलग टीम बनाकर उत्तरकाशी के गंगा मंदिर, जड़भरत मंदिर, जड़भरत घाट, मणिकर्णिका घाट की सफाई की। साथ ही जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया। जहां 40 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें रक्तदाताओं ने 20 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर जिला संयोजक अंकित पंवार, चैन सिंह रावत, दीपक रावत, हरेंद्र राणा, अंकित सकलानी, दीपक रावत, गौतम रावत, शुभमपाल चौहान, हिमांशु परमार, नवीन राणा आदि शामिल थे। (संस) सफाई अभियान चलाया

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट गंगानाली में गौशाला से लेकर गैस गोदाम के पास तक नेशनल हाइवे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के साथ ही पौधारोपण कर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने संगठन के 72 वें स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिषद की ओर से मां फाउंडेशन की संस्थापक प्रभा खंडूड़ी और इंजीनियर सत्यजीत खंडूड़ी, सफाई स्वच्छता अभियान के नायक डॉ. बीपी नैथानी को उनके आवास स्थान पर ही सम्मानित किया गया। संगठन के प्रांत सहमंत्री ऋतांशु कंडारी ने विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई द्वारा संचालित विवेकानंद पाठशाला का उद्घाटन किया। संगठन स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांत विश्वविद्यालय प्रमुख संदीप राणा, जिला संयोजक गौरव नेगी, भूमिका रावत, नीरज ध्यानी, सागर रावत, दिव्यांशु गैरोला, शुभम बिजल्वाण, अमन पंत, तनिष्क शामिल रहे। (जासं)

स्थापना दिवस पर योग शिविर आयोजित

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर्णप्रयाग इकाई की ओर से संगठन के 72वां स्थापना दिवस पर योग शिविर का आयोजन कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। पालिका क्षेत्र के ईड़ाबधाणी वार्ड में आयोजित योग कार्यक्रम में पार्षद पुष्पा देवी ने कहा नंदादेवी राजजात का ईड़ाबधाणी प्रथम पड़ाव है और एबीवीपी के स्थापना वर्ष में ऐतिहासिक स्थल पर योग का महत्व ओर बढ़ जाता है। इस मौके पर विवेक गुसाईं ने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह््वान किया। इस मौके पर नगर मंत्री सौरभ कुमार, अंकुर थपलियाल, दीपक गुसाई, नितीश नेगी, राहुल गुसाई, ऋतिक, वंदना, प्रिया आदि ने विचार रखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.