Move to Jagran APP

पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर बीच सड़क में चाकू से गोद गोद कर मजदूर की ले ली जान

जसपुर में सरेराह एक मजदूर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस चौकी से महज पचास मीटर दूर पर हुई वारदात से हड़कंप मचा गया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 08:13 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 11:29 AM (IST)
पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर बीच सड़क में चाकू से गोद गोद कर मजदूर की ले ली जान

जसपुर, जेएनएन : जसपुर में सरेराह एक मजदूर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस चौकी से महज पचास मीटर दूर पर हुई वारदात से हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में राहगीर अधेड़ को अस्पताल लेकर भागे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घटना का जायजा लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

loksabha election banner

मंगलवार शाम को मोहल्ला नईबस्ती निवासी गुच्छन खां 65 पुत्र मुन्नन खां बाजार धर्मकांटे के पास खड़ा था। तभी तीन युवक वहां आए। उन्होंने मजदूर गुच्छन खां पर हमला कर दिया। एक युवक ने पीछे से गुच्छन को पकड़ लिया। उसे घसीटते हुए चौरोहे की ओर ले गया। जबकि एक युवक ने गुच्छन खां पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उसे अस्पताल ले गए।

ईएमओ डा. सुषांत भारद्वाज ने अधिक रक्त बहने की वजह से गुच्छन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सरेशाम हुई घटना की सूचना पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल एनबी भट्ट, एसएसआई ललित जोशी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मामले में परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने हत्या की वजह पैसों के लेनदेन बताया है। परिवार के लोगों का कहना है कि गुच्छन के बेटे से भी इनका हाल में विवाद भी हुआ था।

राजेश भट्ट, एएसपी, काशीपुर ने बताया कि सोमवार रात को मृतक के पुत्र से हत्यारोपी युवकों से रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को दो टीमों को गठन किया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा कायम किया जाएगा।

फोन कर विवाद सुलझाने को बुलाया था

मामले में परिवार वालों की माने तो आरोपितों ने फोन कर गुच्छन को विवाद सुलझाने के लिए घर से बाहर बुलाया था, लेकिन घर वालों को नहीं पता था कि उसके ऊपर यह लोग हमला कर देंगे। मामले में फोन के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सीसीटीवी में कैद वारदात

पूरा मामला एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन बैखोफ अपराधी अधेड़ को घसीटते हुए उस पर चाकूओं से अनेकों वार कर रहे हैं। आसपास बड़ी संख्या में गाड़िया गुजर रही हैं लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। मामले में जिस प्रकार से बैखोफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा लगता है कि उनपर कानून का कोई डर नहीं हैं। ऐसे में जब थाना मात्र 10 कदम दूर हैं अपराधी खुलेआम अंजाम देते नजर आ रहे हैं और बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर फरार भी हो जा रहे हैं।

नैनीताल में बेकाबू हुई कार ने दो अधिवक्ताओं समेत पांच लोगों को जख्मी किया, पांच बाइक क्षतिग्रस्त 

बाबा रामदेव की मुसीबतें बढ़ीं, हाईकोर्ट ने कोरोना की दवा कोरोन‍िल मामले में जारी किया नोटिस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.