Move to Jagran APP

पाकिस्तान से चले नगर कीर्तन में शामिल होकर जेवर उड़ा रही थीं महिलाएं, तीन गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के प्रति जहां संगत के बीच विशेष उत्साह था वहीं कुछ शरारती तत्वों ने पंजाब से लेकर उत्तर-प्रदेश तक श्रद्धावान लोगों को इस दौरान लूट भी लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 07:04 PM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 07:05 PM (IST)
पाकिस्तान से चले नगर कीर्तन में शामिल होकर जेवर उड़ा रही थीं महिलाएं, तीन गिरफ्तार
पाकिस्तान से चले नगर कीर्तन में शामिल होकर जेवर उड़ा रही थीं महिलाएं, तीन गिरफ्तार

बाजपुर (ऊधमसिंहनगर) जेएनएन : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक अगस्त को पाकिस्तान से चले अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के प्रति जहां संगत के बीच विशेष उत्साह था, वहीं कुछ शरारती तत्वों ने पंजाब से लेकर उत्तर-प्रदेश तक श्रद्धावान लोगों को इस दौरान लूट भी लिया। अति होने पर यह गिरोह संगत की सतर्कता के चलते लखनऊ में पकड़ा गया। इनके पास से लाखों के जेवरात, मोबाइल तथा जेवर काटने वाले कटर, एक कार आदि बरामद की गई है। 
एसजीपीसी के प्रचारक मनजीत सिंह ने बताया कि एक अगस्त को पाकिस्तान से चले नगर कीर्तन में शामिल चोरों के गिरोह को राजधानी में दबोचा गया। पंजाब के रास्ते में यह गिरोह नगर कीर्तन में शामिल हुआ जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड से होते हुए उप्र के बरेली, शाहजहांपुर समेत कई प्रांतों के जिलों से होता हुआ लखनऊ पहुंचा था। इस दौरान इस गिरोह द्वारा सैकड़ों चोरी व जेब काटने की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसमें संगत के सहयोग से आलमबाग लखनऊ पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दयानंद अस्पताल के पास वार्ड नंबर सात लुधियाना पंजाब निवासी सीतो पत्नी सरजीत हसंह, सुखविंदर पत्नी टहल सिंह, दानी पत्नी बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हजारों की नकदी समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर आलमबाग आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि यह तीस लोगों का गिरोह है जो चोरी के माल को सिस्टम से ठिकाने लगाते हैं, मूल अपराधियों की तलाश जारी है। 

loksabha election banner

बाजपुर में भी महिलाओं के जेवर हुए थे चोरी 
नगर कीर्तन के दौरान जहां श्रद्धा में सभी लोग भावभिवोर थे, वहीं अपराधी सक्रिय थे जिसके चलते नगरपालिका क्षेत्र निवासी परमजीत कौर पत्नी जोध हसंह की सोने की चेन व रघुवीर कौर पत्नी स्व.जसवंत सिंह की दो सोने की चूड़ी चोरी हो गई थी, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.