Move to Jagran APP

बर्फबारी ने बढ़ाई दूरस्थ ग्रामीणों की दुश्वारियां, समस्‍या हो तो 1077 पर करें फोन nainital news

हिमपात जहां एक तरफ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ स्‍थानीय ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबब।

By Edited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 11:40 AM (IST)
बर्फबारी ने बढ़ाई दूरस्थ ग्रामीणों की दुश्वारियां, समस्‍या हो तो 1077 पर करें फोन nainital news
बर्फबारी ने बढ़ाई दूरस्थ ग्रामीणों की दुश्वारियां, समस्‍या हो तो 1077 पर करें फोन nainital news

नैनीताल, जेएनएन : हिमपात जहां एक तरफ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ स्‍थानीय ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबब। बर्फबारी से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कई दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं। कई रास्ते बंद हैं। अवरुद्ध मार्गो से आवाजाही ठप होने से हजारों ग्रामीणों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है। वहीं लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोग रात अंधेर में बिताने को मजबूर हैं।

loksabha election banner

इस आपदा को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने बाधित मार्गों को खोलने और विद्युत आपूर्ति बहाल करने का काम युद्धस्तर पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही बताया कि लोगों को राहत देने के लिए आपदा कंट्रोल रूम निकंतर क्रियाशील है। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं लोनिवि भवाली ईई एबी कांडपाल ने बताया कि रामगढ़, ओखलकांडा, मुक्तेश्वर, खन्स्यू, पतलोट में सड़क पर पड़े बर्फ को गलाने के लिए नमक डाला जा रहा है। वहीं जल संस्थान ईई संतोष उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र की अधिकतर पानी की लाइनें आंतरिक होने कारण आपूर्ति पूरी तरह ठीक है। वहीं उर्जा निगम ईई मोहम्मद उस्मान ने बताया कि ज्योलीकोट, नैनीताल, भवाली, रामगढ़ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है, परन्तु मुक्तेश्वर फीडर से 70 प्रतिशत विद्युत ही बहाल हो पाई है।

बाधित विद्युत बहाली के लिए तेजी से काम चल रहा है। ओखलकाण्डा फीडर से पतलोट तक सप्लाई सुचारू कर दी गयी है जल्द ही इसके आगे की विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी। नैनीताल में ढही सुरक्षा दीवार, पेड़ की जड़ हुई खोखली, दहशत तल्लीताल के समीप कृष्णापुर मार्ग पर रविवार को जीआइसी के पास की सुरक्षा दीवार ढहने से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। दीवार ढहने से इससे लगे विशालकाय पेड़ की जड़ भी खोखली हो गई हैं, जो कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। इस पेड़ की जद में कई आवासीय मकान हैं और इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही भी रहती है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। साथ ही जिला प्रशासन से पेड़ को जल्द कटवाने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.